LSG vs DC, IPL 2024: –
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2024 की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है|सीजन का 26वां मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स LSG vs DC के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया|
इस जबरदस्त मुकाबले में दिल्ली की team 6 विकेट लेकर जीत प्राप्त करने में सफल रही। अपना first आईपीएल मैच खेल रहे Jack Fraser Macbeth ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके पैतीस गेंद में पचपन रन की सबसे अधिक अर्धशतकीय की पारी खेली । उनके अतिरक्त कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंद में 41 रन का योगदान दिया।
आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने विजयी छक्का लगाते हुए टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया| स्टब्स ने 9 गेंद में नाबाद 15 रन की उपयोगी पारी खेली|
और पढ़ें – National Brothers Day : बहनों के लिए भाई होता है एक सच्चा दोस्त, और मार्गदर्शक
गेंदबाज हों तो दिल्ली जैसे –
Lucknow Super Jiants के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स( LSG vs DC) के मुकाबले मे गेंदबाजों का जलवा कायम रहा। खासकर अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव का | उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 5.00 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की उनके शिकार कैप्टन केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ी बने। कुलदीप के अतिरिक्त खलील अहमद ने दो और इशांत शर्मा व खलील अहमद ने बारी बारी से एक-एक की सक्सेस पाई ।
Lucknow Super Jaints की ओर से इस मैच में बेहतरीन गेंदबाज स्पिनर रवि बिश्नोई मैदान मे उतरेंगे। क्रिकेटेर बिश्नोई ने अपनी team के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी दिखाते हुए, 25 रन बनवाने के बाद दो बार मुकाम हासिल किया। उन लोगों के अतिरिक्त नवीन उल हक और यश ठाकुर ने एक- एक मुकाम हासिल किया ।
लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 39 रन बनाए।वह 22 गेंद खेलने के बाद 5 चौका तथा 1 छक्का का प्रदर्शन करके आए । क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए. आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रन बनाये । वह 35 गेंदों को खेलने के बाद 5 चौका और 1 छक्का लगा कर आए । अरश खान ने नाबाद 20 रन बनाए|
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. फ्रेजर ने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जड़ा- LSG vs DC
लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 39 रन बनाए। वह 22 गेंद खेलते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगा केर आए । क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए. आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
और पढ़ें – Rajiv Gandhi को भारत के कंप्यूटर क्रांति का जनक क्यों कहा जाता है।, Rajiv Gandhi Death
अरश खान ने नाबाद 20 रन बनाए| IPL 2024 में लखनऊ और दिल्ली (LSG vs DC) कै बीच उसके लिए दिल्ली का हारना ही सही है. और, इसी इरादे के साथ आज RCB के खिलाड़ी भी दिल्ली बनाम लखनऊ का मैच देखेंगे|
IPL 2024 के 26वें मैच में दिल्ली और लखनऊ( LSG vs DC )की टीमें आमने-होंगी। यह इस बार दिल्ली का 6th और लखनऊ का 5th match हो रह है । इसके पहले खेले गए 4 मैच मे से 3 मैच को जीतकर Lucknow पॉइंटस Table में 3rd position पर है। वहीं 5 में से 1 मैच जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है |वो सबसे नीचले पायदान पर है|
और पढ़ें – 12 May Special Day, जाने डॉक्टरों और नर्सों के लिए क्यों है ये खास दिन ?
related queries
जाने आज सोने का प्राइस कितना चल रहा है |