जाने आज क्यों मानाया जाता है World Press Freedom Day ?

आज के दिन पूरे विश्व में 3 मई को World Press Freedom Day मनाया जाता है इसी के विषय में आज हमें चर्चा करेंगे कि आखिर यह क्यों मनाया जाता है इसको मानना क्यों महत्वपूर्ण है और इसके पीछे का इतिहास क्या है इसके क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार क्या है कई चीजों पर बात करेंगे पूरा पढ़िए।

World Press Freedom Day: Intro 

पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्रता का अधिकार एक विशेष अधिकार इस अधिकार को हम लोगों ने यूं ही नहीं प्राप्त किया इसके लिए कई लोगों की जान गई है कई पत्रकारों ने बहुत ही जोखिम भरा निर्णय लेकर सच्चाई का सामना करते हुए बात सामने रखी बाद में बात को जनता तक रखा जनता तक पहुंचा तो काफी संघर्ष रहा पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित कर दिया गया आज गरीब की आवाज उठानी हो या अमीरों की आवाज दबानी हो या उन पर प्रश्न करना हो तारक भारी प्रश्न करना हो या उनको कटघरे में खड़ा करना हो ऐसे को जिन्होंने किसी प्रकार का कोई अपराध किया हो ठीक है कोई गुप्त पक्ष किसी प्रभावशाली व्यक्ति का जाहिर करना हो या राजनीति और बड़े बड़े मुद्दों को आम जनता तक पहुंचाना इन सब कार्यों में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उसके पास से स्वतंत्रता वाकई होनी चाहिए।

और पढ़ें- दीपक की रोशनी मे पढ़ कर बनी स्टेट टॉपर, प्रियांशी

World Press Freedom Day
World Press Freedom Day

World Press Freedom Day: Importance 

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का महत्व यह है कि यह प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को सामाजिक संरचना में उजागर करता है और प्रेस की स्वतंत्रता और संवादाताओं के प्रति समर्पण को बढ़ावा देता है। इस दिवस के माध्यम से हम समझते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता का संरक्षण और बढ़ावा समूचे समाज की जिम्मेदारी है। यह एक महत्वपूर्ण संदेश है कि पत्रकारों और मीडिया संगठनों के संवाद के माध्यम के रूप में उनके समर्थन की ज़रूरत है। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता के मुद्दे वास्तविक रूप से चिंताजनक हैं, और पत्रकारों और मीडिया संगठनों को संविधानिक अधिकारों की सच्चाई को बचाने के लिए समर्पित होना चाहिए। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि प्रेस स्वतंत्रता लोकतंत्र की महत्वपूर्ण ऊर्जा है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।

और पढ़ें- ईमेल से स्कूलों को बम से उड़ा देने की मिली धमकी

World Press Freedom Day: Theme 

2024 की प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम है अप्रेस फॉर द प्लेनेट जर्नलिज्म इन द फेस ऑफ द एनवायर्नमेंटल क्राइसिस यह विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2024 की नई थीम है।

World Press Freedom Day

World Press Freedom Day: History

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की पीछे का उद्देश्य यह है कि ऐसे पत्रकार जो कर्तव्य निभाते हुए जिन्होंने अपनी जान गावड़ी उनको उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करना और प्रेस की स्वतंत्रता के विषय में जागरूकता बढ़ाना इसका उद्देश्य विश्व स्वतंत्रता दिवस की स्थापना सन 1991 में की गई थी और यूनेस्को में एक सामान्य सा सम्मेलन चल रहा था जिसने अपनी सिफारिश से जाहिर की और जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा सन 1993 में इसकी शुरुआत की गई।

और पढ़ें- अब फेल होने के बाद पूरे साल नहीं पढ़ना होगा दुबारा: CBSE News Today

World Press Freedom Day: पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ

हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में मीडिया को यानी पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है और आज का प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें कई बार पत्रकारों को खतरे का सामना करना पड़ता है उन पर कई प्रकार के गुंडागर्दी के लोग भी अपने प्रभाव में लेते हैं और कभी-कभी उन पर हमले भी किए जाते हैं इस सब को देखते हुए 3 में को प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल मनाया जाता है जिसका उद्देश्य इस दिन मीडिया को जो स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है इसका जश्न मनाना और पूरे साल मीडिया का मूल्यांकन करना और उसके नए उद्देश्यों को तय करना कि आगे इस साल मीडिया किस उद्देश्य को लेकर कम करें और अलग-अलग प्रकार से पत्रकारों पर होने वाले हमले या किसी खतरे से उनकी रक्षा हो सके उसको लेकर बातचीत करना और उसे पर अमल करना और जो जिन्होंने प्राण गवा दिए हैं कि पत्रकारों को श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित करना।

 World Press Freedom Day: पत्रकारिता के क्षेत्र मे डियस जससंरे वाला पुरुस्कार

जोखिम को देखते हुए इसमें एक अवार्ड का जन्म हुआ जो गुईलेर्मो कैनो पत्रकार के नाम पर है जो ऐसा सच जो विवादास्पद हो उसको जाहिर करना बिना किसी प्रकार की  जान की परवाह किए हुए ,सच्चाई पेश करने में ईमानदारी दिखाना और साहसिक काम करके खबर को लोगों तक पहुंचाना सच को सही ढंग से पेश करना इसके लिए गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवार्ड दिया जाता है।

 World Press Freedom Day: कुछ महत्वपूर्ण अखबारों की शुरुवात

भारत में कुछ प्राचीन और फेमस अखबारों की शुरुआत हुई इसमें कुछ के नाम है जैसे द इंडियन एक्सप्रेस 5 सितंबर 1932 को शुरुआत, टाइम्स ऑफ़ इंडिया 3 नवंबर 1838 को शुरुआत, द हिंदू 1878 में शुरुआत ,दैनिक जागरण 1937 में शुरुआत, अमर उजाला 18 अप्रैल 1948 को शुरुआत ,पंजाब केसरी 1965 में शुरुआत।

Queries /Terms –

mother’s day 2024

important days in may 2024

3 may 2024

3 may

world laughter day

world press freedom day

world asthma day

press freedom day

3rd may 2024

may 3

world asthma day 2024

1 thought on “जाने आज क्यों मानाया जाता है World Press Freedom Day ?”

Leave a Comment