ये क्या ? गर्मी की छुट्टियों मे बाँट रहे थे मिड डे मील, 34 लोगों को नोटिस : मिड डे मील योजना

ये क्या ? गर्मी की छुट्टियों मे बाँट रहे थे मिड डे मील, 34 लोगों को नोटिस : मिड डे मील योजना : मध्य प्रदेश की खबर निकल कर आ रही है इसमें सरकारी स्कूलों की छुट्टियां लगभग पिछले कुछ दिनों से हैं और जिनकी शुरुआत 1 मई  से कर दी गई है, तो 1 मई  से सभी सरकारी स्कूल इस बात के नियम का अनुसरण कर रहे हैं कि सरकारी स्कूल की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया गया है । इस बीच एक खबर निकल कर आ रही है कि एक सरकारी स्कूल में  छुट्टियों के बीच में छात्रों को बुलाकर उनमें मिड डे मील को वितरित कर दिया गया , जबकि सरकारी तौर पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया और यह मनमानी करने का मामला सामने आया है। जानते है पूरी खबर … 

और पढे-नए नियमों से सरकारी स्कूल का बच्चा प्राइवेट स्कूल से हो जाएगा 3 साल पीछे

मिड डे मील योजना : छुट्टी मे भोजन वितरण का मामला –

मध्य प्रदेश का एक जिला है बड़वानी उस जिले में जो सरकारी स्कूल है वहां पर 1 मई  से सरकारी आदेश से गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है । इसके बावजूद वहां परबच्चों में मिड डे मील बन रहा है और ऐसा बताया जा रहा है की छुट्टी होने के कारण स्कूल में बच्चे भी नहीं आ रहे हैं लेकिन उस स्कूल के द्वारा मिड डे मील बांटने की रिपोर्ट देने के संदर्भ में बवाल मच गया  है और हंगामा खड़ा हो गया है । 

मिड डे मील योजना
credit goes to Jagarn

मिड डे मील योजना: टेक्निकल error से हुई गड़बड़ी –

स्कूल के लोगों का कहना है यह एक टेक्निकल एरर है यह सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से ऐसा हो गया । भारत सरकार के द्वारा भी जब इस बात की चेकिंग कराई गई तो उसम वास्तव में टेक्निकल फॉल्ट सामने आई है जिसको लेकर यह मामला बन गया । इसी मामले से संबंधित वहां के शाला प्रभारी को भी नोटिस भेजा जा चुका है लगभग 34 शाला प्रभारी को इसी मामले से संबंधित  नोटिस भेजा जा चुका है। 

और पढे-अब सरकारी स्कूल मे भी चलेंगी नर्सरी क्लास, नई पहल

मिड डे मील योजना – राज्य के समन्वयक मनोज पुष्प ने की कार्यवाही 

आपको यह हम बता दें कि सरकारी स्कूल में जो मिड डे मील को लेकर जो कार्यक्रम चलता है जो लंच के दौरान उनका खाने  की व्यवस्था दी जाती है यह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की जाती है और जब यह मामला सामने आया की छुट्टियां चल रही हैं और वहां के स्कूल में मिड डे मील का वितरण भी चल रहा है तो राज्य के समन्वयक मनोज पुष्प ने 23 जिलों में वहां के कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर भेजा है और उन्हें पीएम पोषण वितरण न करना सुनिश्चित करवाया , जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि 1 मई  2024 से 15 जून तक के लिए समर वेकेशन की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। 

और पढे-स्कूल मे अब से टीचर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, आदेश जारी

मिड डे मील योजना : टोल फ्री नंबर से करना होता है sms-

छुट्टियों के दिन चल रहे थे अचानक से खबर आ गई कि वहां पर मिड डे मील का भी वितरण हो रहा है ऐसी खबर को सुनकर भारत सरकार सजग हो गई और उसने कार्यवाही करने का निर्णय लिया । कार्यवाही करने का भी आदेश जारी किया है और भारत सरकार ने अपनी नाराजगी जताते हुए सभी चीजों को सुनिश्चित कर और मामले को सजगता से संभालने का आदेश दिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी का जिन्होंने यह जानकारी दी कि वहां के शाला प्रभारी को एक टोल फ्री नंबर दिया गया है उसे टोल फ्री नंबर पर उनको एसएमएस करना होता है यानी मैसेज करके उन्हें बताना पड़ता है और उन्होंने यह चीज भी बताई की पीएम पोषण कार्यक्रम केअंडर में एम्स का पोर्टल है जहां पर रिपोर्टिंग ऑटोमेटेड होती है। 

और पढे-12 May Special Day, जाने डॉक्टरों और नर्सों के लिए क्यों है ये खास दिन ?

मिड डे मील योजना : 0 की जगह पर 5 लिख कर भेज दिया गया –

काजल जी ने बताया कि साला प्रभारी को बच्चों की संख्या छुट्टियों के दौरान जीरो भरनी पड़ती है और उसमें धोखे से पांच लिखकर भेज दिया गया, यही गलती हो गई और जिसका अफसोस है उन सभी को । 67 शाला प्रभारी ने बिल्कुल सही रिपोर्ट भेजी थी कुल मिलाकर यह एक टेक्निकल एरर थी जिसको इंटरनेट पर कुछ थोड़ी हवा लग गई और लोगों ने इसको बढ़ा चढ़ा कर बताने लगे।

और पढे-जाने लखनऊ के 2024 के CBSE Topper ने क्या बताया अपनी सफलता का राज

Other Queries –

government school wall painting

delhi government school

punjab government school holidays

government school near me

delhi government school admission form

3 thoughts on “ये क्या ? गर्मी की छुट्टियों मे बाँट रहे थे मिड डे मील, 34 लोगों को नोटिस : मिड डे मील योजना”

Leave a Comment