About us

About us :- muddanews.com एक न्यूज साइट है यहां पर एजुकेशन सेक्टर की सभी प्रकार की News दी जाती है जैसे – सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, एकेडमिक क्लासेज, कोचिंग और  किसी भी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान से जुड़ी हुई न्यूज की अपडेट यहां पर सबसे पहले देने की कोशिश की जाती है।  ट्रेंडिंग अपडेट्स  catagory में News  जो बहुत ज्यादा ट्रेंड में है या जो अपकमिंग है उस प्रकार की न्यूज़ को शामिल किया जाता है ।

Mudda News:-

 

मुद्दा न्यूज
                 Mudda News – logo

 

Mudda News को शुरू करने का हमारा उद्देश्य है कि एजुकेशनल न्यूज और ट्रेंडिंग न्यूज़ से रिलेटेड सभी खबरों को आम जनता तक उनकी अपनी भाषा मे आनलाइन आसानी से पहुंचना है  ताकि उनकी Daily Life बेहतर बन सके और उन सभी लोगों को सहायता प्रदान करना जो एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हुए  हैं जैसे स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल व  मैनेजर या कोचिंग संस्थान, प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल से जुड़े किसी प्रकार के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी वर्ग आदि के सभी लोगों को इससे सहायता मिल सके और हर पल की अपडेट मिलती रहे इसके लिए हम सदैव तत्पर रहते  हैं और यहां पर सभी प्रकार की रियल, authentic और सही न्यूज़ दी जाती है।

 Running By:-

 

Mudda News का संचालन इसके Founder और  News Writing Expert, Avish Singh  द्वारा किया जाता है जिनका पिछले 8 सालों का एजुकेशन सेक्टर के भिन्न भिन्न डोमेन से जुड़ा हुआ पुराना अनुभव है, इनको teaching Department का 5 साल का अनुभव है , साथ ही Blogging मे लेखन का कार्य भी करते हैं ।  इसलिए विशेष तौर पर एजुकेशन सेक्टर की सभी खबरें आप तक पहुंचाई जाती है।

Mudda News एक Registered संस्था है , जिसका Udyam Registration Number हैUDYAM-UP-50-0142502

Aim Of Mudda News:-

Mudda News को शुरू करने का हमारा उद्देश्य है कि एजुकेशनल न्यूज और ट्रेंडिंग न्यूज़ से रिलेटेड सभी खबरों को आम जनता तक उनकी अपनी भाषा मे आसानी से पहुंचना है  ताकि उनकी Daily Life बेहतर बन सके और उन सभी लोगों को सहायता प्रदान करना जो एजुकेशन सेक्टर से जुड़े हुए  हैं जैसे स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रिंसिपल व  मैनेजर या कोचिंग संस्थान, प्राइवेट स्कूल, सरकारी स्कूल से जुड़े किसी प्रकार के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी वर्ग आदि के सभी लोगों को इससे सहायता मिल सके और हर पल की अपडेट मिलती रहे इसके लिए हम सदैव तत्पर रहते  हैं और यहां पर सभी प्रकार की real, authentic और सही न्यूज़ दी जाती है। डेस्कटॉप  यूजर की अपेक्षा मोबाइल यूजर ज्यादा है इसलिए इस प्लेटफॉर्म को भी mobile  Friendly  बनाने पर जोर दिया गया है। इसे दोनों टाइप के user आसानी से use कर सकते है।

Covered News Type :-

किसी प्रकार की रिजल्ट अपडेट, जॉब अपडेट या  एकेडमी क्लासेस से रिलेटेड कोई न्यूज़ आ रही हो, सरकार का कोई नया आदेश जारी हो रहा हो और  कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों की किसी प्रकार की कोई खबर हो, कोई एडमिट कार्ड जारी किया गया हो, किसी प्रकार का कंपटीशन एग्जाम का रिजल्ट हो, बैंक/ सरकारी जॉब की सभी अपडेट्स या सभी प्रकार के स्कूलों के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के स्कूल केवीएस, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूल , यूपी बोर्ड के स्कूल, कॉलेज, प्रोफेशनल डिग्री, पीएचडी,  मास्टर डिग्री, ग्रेजुएशन, यूजीसी नेट, जेआरएफ आदि यहाँ सभी प्रकार की न्यूज़ अपडेट दी जाती है ।

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आकर आप एजुकेशन सेक्टर में daily to daily अपडेटस पाकर एक जागरुक व्यक्ति बन सकते हैं । हमारा उद्देश्य समाज को जागरूकता की ओर ले जाना है उसे प्रतिदिन की खबरों से रूबरू कराना है ताकि वह अपने जीवन में सही निर्णय ले सके और लगातार उन्नति कर सकें। अगर कुछ व्यक्तियों के जीवन मे यह प्लेटफॉर्म अपना थोड़ा सा भी योगदान कर सका तो यह कार्य मेरे लिए सच्चे अर्थों मे सफल हो जाएगा ।

Contact Us :-

आपके द्वारा किसी भी प्रकार के विचार, टिप्पणी या सुझाव के लिए  हम हमेशा आपका स्वागत करते है। हमे reach out  करने के लिये इस gmail address पर हमे अपना मैसेज भेजिये, आपसे  जल्द से जल्द सम्पर्क किया जायेगा ।
Gmail- muddanewsofficial@gmail.com

Join Our Social Media Pages- 

Join Our Telegram Group-

https://t.me/MuddaNews_TeligramChannel

Join Our Whatsapp Channel Group-

https://whatsapp.com/channel/0029Vab86pM47Xe9237kIh0R

Instagram 

muddanews_

Linkedin- 

https://www.linkedin.com/in/mudda-news-63005b306?utm_source
=share&utm_campaign=share_via&utm_content=profile&utm_medium=android_app

Twitter-

@24muddanews

Youtube Channel Link-

https://www.youtube.com/@24muddanews