आज हम पढ़ने जा रह है पोस्ट जिसका टॉपिक है “जाने लखनऊ के CBSE Topper ने क्या बताया अपनी सफलता का राज “ इसमे हम क्लास 10th के टापर और 12th की टापर के बारे मे चर्चा करेंगे ।
अपने ही जिले लखनऊ में 98% अंक के साथ सीबीएसई बोर्ड में टॉपर बने सौभाग्य वार्ष्णेय – CBSE Topper
सौभाग्य वार्ष्णेय इन्होंने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है, 98%अंकों की सफलता के साथ । सौभाग्य की उम्र लगभग 17 साल की है। सौभाग्य शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अब्बल आते रहे हैं। उनके घर परिवार की बात करें तो एक बहन और माता-पिता रहते है। उनके घर में कुल चार लोगों का परिवार है । इनकी माता गृहणी है । इनका बच्चा शुरुआत से ही शांत स्वभाव का रहा है और हमेशा सेअच्छे नंबर करते ही आया है। उनके पिताजी हिमांशु वार्ष्णेय जूलॉजी के टीचर हैं ,जो कोटा में अपनी निजी कोचिंग में जूलॉजी पढ़ाते हैं।
और पढ़ें – अब फेल होने के बाद पूरे साल नहीं पढ़ना होगा दुबारा: CBSE News Today
डॉक्टर बनने का है सपना- CBSE Topper
कैसे प्राप्त की इतनी बड़ी सफलता ,उन्होंने बताया कई तरीके की किताबों की बजाय सिर्फ एनसीईआरटी की किताबों को ही अपना माध्यम बनाया और इस पर फोकस किया । उन्होंने प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर भी सॉल्व किया। आज सौभाग्य वार्ष्णेय डॉक्टर बनने का सपना रखते हैं। वह भविष्य में डॉक्टर बनकर इस देश की सेवा करना चाहते हैं।
सौभाग्य वार्ष्णेय की मार्कशीट-
सौभाग्य वार्ष्णेय की मार्कशीट को देखने पर पता चलता है कि मार्कशीट हो तो ऐसे अच्छे नंबरों के साथ । नंबर इतने अच्छे हैं कि हर कोई मार्कशीट देखने की बात करें। इन्होंने बायोलॉजी में 100 में 100 नंबरप्राप्त करके रिकार्ड बनाया है। केमिस्ट्री में 98 ,फिजिक्स में 96, इंग्लिश में 96 और फिजिकल एजुकेशन में 98 नंबर लाकर मार्कशीट में चार चांद लगा दिए है। कुल टोटल की बात करें तो सौभाग्य वार्ष्णेय को 488 अंक मिले है। इस प्रकार उनको लगभग 98% अंक हासिल हुए।आज वह लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं ,लोग उनका उनके उदाहरण देते हुए नहीं थकते और प्रशंसा करते हुए नहीं थकते ।
और पढ़ें – नए नियमों से सरकारी स्कूल का बच्चा प्राइवेट स्कूल से हो जाएगा 3 साल पीछे
टॉपर दीपशिखा के विचार-
दीपशिखा से बात करके पता चला कि उनके पिताजी काफी मेहनती हैं और वह आईटीआई में एक प्रशिक्षक के रूप में काम करते हैं, जिनका नाम मिथिलेश कुमार है। उनकी मां ,बेटी के इतने अच्छे रिजल्ट लाने पर बहुत ही खुश हैं और कहती है कि उनकाआशीर्वाद अपनी बेटी के साथ सदैव रहेगा और वह इसी तरह आगे भी परिश्रम करके अपने माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन करती रहें । दीपशिखा भी अपनी इस प्रकार की सफलता के लिए क्रेडिट अपने गुरुजनों को और अपने माता-पिता को दे रही हैं।
उनकी अगर मार्कशीट की बात करें तो उन्होंने आर्ट में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किये है। हिंदी में उन्होंने 95 अंक प्राप्त किए हैं, 95अंग्रेजी में भी 95, भूगोल में 98 , अर्थशास्त्र में 99 और पॉलिटिकल साइंस में 100 में 100 नंबर प्राप्त किया है। और वे cbse topper बन चुकी है । इस प्रकार उनकी जो मार्कशीट बनती है वह बेहद अच्छे नंबरों के साथ लोगों को प्रभावित कर देने वाली और प्रेरणादायी बनकर सामने आ रही है। दीपशिखा बताती है कि उन्होंने इतने अच्छे नंबर पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और आगे आने वाले भविष्य में वह आईएएस बनना चाहती हैं और आईएसआईएस के सपने के साथ ही वह अपना भविष्य तय करना चाहती है।
और पढ़ें – दीपक की रोशनी मे पढ़ कर बनी स्टेट टॉपर, प्रियांशी
टॉपर दीपशिखा की सलाह-
दीपशिखा से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने पूरी सफलता का मूल मंत्र सेल्फ स्टडी को बताया है ,उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी बहुत जरूरी है आप किसी कोचिंग में, किसी स्कूल में, किसी अच्छे टीचर के पास, कितना भी क्यों न पढ़ लें, आप जब तक खुद बैठकर किसी चीज को समझने और बढ़ाने का प्रयास नहीं करते तो आपकी चीजें हाथ से छूटने लगती हैं , वे बताती हैं कि हर रोज उनकी पढ़ाई 6 घंटे के अप्रॉक्स होती है । इस 6 घंटे को वह बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं, उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो टाइम मैनेजमेंट करने पर विशेष ध्यान देना होगा आपको हर विषय को पर्याप्त समय देना होगा ताकि उसमें आप अच्छे बन सके। आप अपने नोट्स का रीवीजन करते रहें, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करते रहें और ज्यादा से ज्यादा रिवीजन पर ध्यान दें।
सीबीएसई 12वीं की है टॉपर दीपशिखा-
सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं । 12वीं की बोर्ड परीक्षा जिसका रिजल्ट जारी होने पर उसकी टॉपर दीपशिखा का नाम सामने आया है । इसमें 98.4% अंक लाकर टॉपर बनकर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। दीपशिखा ने आर्ट साइड में टॉप फर्स्ट में आकर नाम रोशन कर दिया है ।
और पढ़ें – कॉपी में जय श्री राम लिखने पर दिए 56% अंक का मामला : जौनपुर
Other queries –
how to calculate cbse 10th percentage
cbse or icse which is better for future
what is the passing marks out of 80 in cbse class 12
how to calculate percentage of class 10 सीबीएसई
when is cbse 10th result
what is the passing marks out of 80 in cbse class 10
how to apply for compartment exam सीबीएसई
what is the full form of सीबीएसई
cbse वेबसाइट
cbse डेटशीट
cbse. nic. in latest अपडेट
cbse sample पेपर
cbse result class 10 डेट
cbse training पोर्टल
cbse gov in
और पढ़ें –NEET पेपर लीक मामले मे आया एक नया मोड : NEET UG 2024 News
2 thoughts on “जाने लखनऊ के 2024 के CBSE Topper ने क्या बताया अपनी सफलता का राज”