जानिए, जिंदगी मे भाग्य और मेहनत मे से क्या चुनें ,Inspirational Morning Quotes in Hindi, Life Quotes

दोस्तों इस दुनिया में अगर आप यह सोचकर बैठे रहेंगे की आपके भाग्य में जो होगा वह आपको मिलेगा, एक्स्ट्रा एफर्ट करने से कोई फायदा नहीं तो आप गलत हैं वास्तव में जो लोग मेहनत करते हैं वह भाग्य के लिए बैठे रहने वाले व्यक्तियों से कई मायनो में अलग हो जाते हैं दोस्तों मेहनत करने वाला एक व्यक्ति निखरने लगता है उसके काम करने के तरीके में बदलाव आने लगते हैं आज हमारा कोटेशन भी इसी को लेकर है जो कि इस प्रकार से है…..

Inspirational Quotes in Hindi-

 “बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते ठीक इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीज आसानी से मिल जाती किंतु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं रहा जा सकता “

Inspirational Quotes in Hindi-

“It is very easy to take a bath in the rain, but we can not depend on rain to take a bath everyday sometimes we get things easily due to luck but we can not always depend on Luck.

दोस्तों आपने देखा होगा कि जब बारिश होती है तो उसमें आसानी से सभी लोग नहा लेते हैं ,उन्हें कुछ नहीं करना होता है सिर्फ बारिश के नीचे आना होता है और वह नहाने का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन अगर वह यह बात सोंच कर बैठे रहें  कि रोज सुबह बारिश होगी तब वह नहाएंगे, तो आप अक्सर पूरे दिन बिना नहाए रहने के लिए तैयार हो जाएं और ऐसा आपके साथ कभी भी हो सकता है । आप उन चीजों पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं कर सकते जो आपके हाथ में नहीं है जिन पर आपका वश नहीं चलता और जिन पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है ,उनसे आपको 100 % उम्मीद रखना व्यर्थ है ऐसी चीजों से आप सिर्फ एक परसेंट की उम्मीद रख कर चलें  तो आप कभी निराश नहीं होंगे ।

और पढ़ें-ये है सही जीवन जीने का तरीका , Inspirational Good Morning Quotes in hindi

वास्तव में अगर सुबह उठकर आप रोज स्नान करना चाहते हैं  तो आपको खुद ही इसके लिए प्रबन्ध करने पड़ेंगे। आपके पास पानी  से जुड़े जितने भी संसाधन हैं उनको प्रयोग करके खुद ही नहाने की तैयारी करनी पड़ेगी , हो सकता है खुद ही आपको पानी की बाल्टी भरनी पड़े, हो सकता है आपको खुद दूसरी मंजिल पर जाकर मोटर चलाना पड़े , तो यह सभी प्रबंध आपको खुद ही करने पड़ते हैं  प्रतिदिन स्नान के लिए। आपको  छोटे प्रयास या बड़े प्रयासों की मेहनत तो करनी ही पड़ती है । आप किसी सहायता के लिए बैठे रहेंगे तो हो सकता है कि बैठे ही रहे।

inspirational Morning Quotes in Hindi, Life Quotes
inspirational Morning Quotes in Hindi, Life Quotes

जो भाग्य के सहारे रहते हैं वह अक्सर आलसी हो जाते हैं, वह व्यक्ति कर्मठ नहीं बन पाता । आलसी व्यक्ति की विचार करने की शक्ति कमजोर हो जाती है और बैठे रहने पर भी शरीर बेकार हो जाता है अर्थात वह शारीरिक रूप से, मानसिक रूप से और सामाजिक रूप से  कमजोर पड़ता चला जाता है।  वह अपने भलाई की बात भी नहीं सोचता क्योंकि वह भाग्य के भरोसे बैठना  ज्यादा उचित समझता है इसलिए उसे किसी प्रकार की समस्याओं का सल्यूशन ढूंढना या विचारों को एकजुट करना या  विचारों से निष्कर्ष निकलना आदि चीजों से दूर रहने की आदत सी हो जाती है इसलिए वह व्यक्ति वैचारिक रूप से या मानसिक रूप से कमजोर बन जाता है।

और पढ़ें-जानें, इस जमाने मे खुद को कैसा बनाकर रखें, inspirational good morning quotes in hindi

जो व्यक्ति एक जगह से हटकर  कहीं जाना ही नहीं चाहता, लोगों से घुलना- मिलना बंद कर देता है क्योंकि वह सोचता है कि लोग उसके बाद खुद अवसर बनकर उसके पास आएंगे तो इससे उसका सामाजिक जुड़ाव भी काम होता चला जाता है और वह अकेला होने के कारण उसका सामाजिक विकास भी रुक जाता है।  मेहनत करने के कई अपने फायदे हैं। मेहनत करने वाला व्यक्ति कर्मठ होता है , मेहनत करने वाला व्यक्ति पहले किए गए प्रयासों में कर्मियों को दोहराने में ध्यान रखना है कि अबकी बार उसे यह गलती नहीं करनी है । मेहनत करने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे एक्सपर्ट होता चला जाता है।  किसी मेहनत करने वाला व्यक्ति अपने आसपास के अवसर  को पहचान लेता है।  वह कई चीजों में अवसरों को ढूंढ लेता है , मेहनत करने वाला केवल खुद को ही रोजगार नहीं बल्कि और लोगों को भी रोजगार दिलाता  है। मेहनत करने वाला शारीरिक रूप से मजबूत बना रहता है ,मेहनत करने वाला कई जगहों पर घूम घूम कर और बेहतर  चीजों को ढूंढने का प्रयास करता है तो इसलिए सामाजिक रूप से जुड़कर का सामाजिक विकास में सशक्त बन जाता है।  जो व्यक्ति मेहनत करता है तो उसे अपने विचारों को सजग रखना ही पड़ता है । उसे अपने मस्तिष्क से कार्यों में निर्णय लेना एवं बैठकर सोचना कि आगे के क्या स्टेप्स हो सकते हैं जिनके थ्रू वह आगे चलकर और बेहतरीन काम कर सकता है इसलिए वह मानसिक रूप से  भी स्वस्थ बना रहता है। आप अब आसानी चुन सकते है की भाग्य के भरोसे रहें या मेहनत के भरोसे ।

और पढ़ें-ये है किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का सही तरीका- Inspirational Good morning quotes in hindi

दोस्तों हम यह कहना चाहते हैं कि अगर बारिश हो रही है तो नहा लीजिए अच्छा है, लेकिन आप बारिश पर निर्भर हो जाए कि वह जब हो तब  ही नहाएंगे  या ऐसी चीजों के लिए डिपेंड हो जाए तो वह डिपेंडेंसी ही अच्छी बात  नहीं है। कहने का अर्थ है कि अगर समोसे बट रहे हैं तो खा लीजिए कोई हर्ज नहीं और यह भी महसूस कर सकते हैं कि आपका भाग्य अच्छा है और आपने समोसे बटे हुए प्राप्त किये और उनका आनंद उठाया लेकिन अगर आप इस स्थान पर जाकर हर बार इंतजार करें कि आपको कोई समोसा बाँटता हुआ मिल जाए और आप इतने ही आराम से खाएं तो ऐसा नहीं हो सकता और आप हर बार निराश होकर लौटेंगे ,अगर आप चाहते हैं कि हर दिन समोसे का आनंद उठाएं तो आपको खुद ही बनाने का प्रयत्न करना पड़ेगा या खुद ही उसके लिए प्रबंध करना पड़ेगा ताकि आप प्रतिदिन आनंद उठा  पाएं ।

और पढ़ें-जानें ,अपने बुरे दिनों मे क्या करें, Life Quotes and Motivational thoughts

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप समझ पाए होंगे कि हमें निर्भरता ऐसी चीजों पर रखना है जिस पर हमारा कंट्रोल है। भाग्य पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं , ना ही हम अपना भाग्य देखकर आए हैं कि हमको क्या मिलने वाला है, लेकिन हमको जिंदगी एक ही मिली है इसे ही बेहतरीन  तरिके  जीना है तो जाहिर सी बात है कि आपको कुछ हाथ- पैर तो मारने ही पड़ेंगे क्योंकि ईश्वर ने  हमें यह हाथ -पैर इसीलिए दिए हैं कि हम अपनी मेहनत करें और मेहनत के दम पर हम कहीं भी फतह  कर सकते हैं, कहीं भी जीत हासिल कर सकते हैं ,वहां अगर भाग्य नहीं भी होगा तो भाग्य को वहां पर मेहनत के माध्यम से ले जा सकते हैं और हो सकता है कि आप जरूर जीत जाएं और नहीं भी जीते तो इस दौरान इतना सीख जाएंगे की अगली बार जीतने के सबसे ज्यादा चांसेस आपके होंगे।

और पढ़ें-आज से असफलता को इस नजर से देखो, Life Quotes Motivational Thoughts

धन्यवाद आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं एक बड़े से ब्रेक के बाद…।

Leave a Comment