जय श्री राम लिखकर 56 फीसद अंक के साथ पास हो गए चार छात्र जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय का यह मामला जहां पर फार्मेसी की परीक्षा में चार छात्रों ने उत्तर में जय श्री राम लिखा वहीं पैसे लेकर छात्रों को पास करने का आरोप लग रहा है ।
जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय का मामला-
आरोपी शिक्षकों पर कारवाही की तलवार भी लटक गई है। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जहां पर जय श्री राम लिखकर 56 फीसदी अंक के साथ चार छात्र पास हो गए फार्मेसी की परीक्षा में । छात्रों ने उत्तर में सिर्फ जय श्री राम लिखा था । छात्रों ने एग्जाम में जय श्री राम और जय हनुमान लिखा तो टीचर ने 56 % नंबर देकर पास कर दिया इतना ही नहीं उत्तर पुस्तिका में रोहित शर्मा, हार्दिक और कोहली के भी नाम लिखे थे।
कुछ छात्रों ने एग्जाम में पूछे गए सवालों के जवाब में लिखा जय हनुमान जय श्री राम और हो गया 56 %नंबर का इंतजाम क्योंकि यूनिवर्सिटी के टीचर ने उन्हें 56 % के साथ पास कर दिया है । यह नंबर घोटाला हुआ यूपी के जौनपुर में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के अंदर जहां कुछ छात्रों के लिए जय श्री राम किसी परीक्षा में पास होने का अचूक मंत्र बन गया है ।
जौनपुर: डी फार्मा की परीक्षा मे चल रहा ये सब –
जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पिछले 30 जनवरी को डी फार्मा की परीक्षा कराई गई। जिसमें पहले और दूसरे सेमेस्टर के चार छात्रों ने एग्जाम की आंसर शीट में जय श्री राम लिख दिया और तो और खुद को पास कराने की जिम्मेदारी भगवान हनुमान पर भी डाल दी और साथ में कई क्रिकेटर्स के नाम भी लिख दिए जैसे विराट कोहली ,रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या । शिक्षकों ने सभी चार छात्रों को पास कर दिया और एक छात्र को 56 फीदी नंबर तक दे दिए हैं यह नंबर घोटाला करने वाले टीचर्स के नाम डॉक्टर विनय वर्मा और डॉक्टर आशुतोष गुप्ता जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के शिक्षक हैं अब यह पूरा मामला सामने आने के बाद दोनों आरोपी टीचर पर एक्शन शुरू हो चुका है।
छात्रों ने एक लाइन में जय श्री राम लिख दिया ऊपर फार्मेसी एज अ करियर है आगे सन्नाटा है , जय श्री राम ,लेकिन इस छात्र ने परीक्षा में सिर्फ भगवान राम को ही नहीं याद किया ये सबसे इंटरेस्टिंग छात्र है
जय हनुमान जी सोचिए ऐसा करने वाले छात्र को टीचर ने 56 फीसद नंबर दे दिए हैं इस छात्र ने ना सिर्फ भगवान को याद किया बल्कि कई खिलाड़ियों के नाम भी उत्तर पुस्तिका में डाले हैं रोहित शर्मा इनको याद आ गए विराट कोहली याद आ गए और हार्दिक भी याद आ गए और हैरानी की बात यह है कि मास्टर साहब ने इसे भी चेक कर दिया और नंबर दे दिया ।
जौनपुर: क्या ऐसे पास होकर लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होगा ? क्योंकि वो मेडिकल फील्ड मे काम करेंगे –
इन्होंने भगवान का नाम में भी स्पेलिंग में गड़बड़ किया है वो भी ठीक से लिखना नहीं आया खैर चलिए फिर भी पास हो गए सोचिए डी फार्मा मेडिकल से जुड़ा हुआ एग्जाम है डी फार्मा की पढ़ाई करने के बाद कोई फार्मेसिस्ट बनता है अस्पताल फार्मेसी क्षेत्र में करियर बना सकता है खुद को मेडिकल स्टोर खुद का मेडिकल स्टोर खोल सकता है लेकिन जब कुछ शिक्षक की लापरवाही की वजह से एग्जाम में जय श्री राम और खिलाड़ियों के नाम लिखने वाले छात्र ऐसे अच्छे नंबरों से पास हो जाएंगे यह सब लिखने के बाद और आगे इस फील्ड में कुछ काम करेंगे तो क्या वो लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं होगा? क्या गारंटी है कि वो आगे चलके लोगों की जिंदगी खतरे में नहीं डालेंगे और इसका जिम्मेदार कौन है वो शिक्षक जिन्होंने चार छात्रों को पास कर दिया ।
आखिर ये नंबर घोटाला सामने कैसे आया देखिए इसका श्रेय जाता है वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के एक पूर्व छात्र को जिसने उत्तर पुस्तिका के दोबारा मूल्यांकन की मांग की आरटीआई के उत्तर पुस्तिका के दोबारा मूल्यांकन की मांग की आरटीआई के तहत पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जानकारी मांगी गई 18 छात्रों के रोल नंबर दिए गए और मांग की गई कि इनकी आंसर शीट को दोबारा से चेक किया जाए और जब दोबारा कॉपी चेक हुई तो यह सामने आया कि चार छात्रों ने अपनी कॉपी में जय श्री राम और क्रिकेटर्स के नाम लिखे और फिर भी शिक्षकों ने छात्रों को 75 में से 42 अंक देकर 56% नंबर से पास कर दिया इसके अलावा बाकी के तीन छात्रों को भी 50 पर से ज्यादा नंबर दिए गए मामला सामने आने के बाद राजभवन में शिकायत हुई और जांच में दो शिक्षक दोषी पाए गए और दोबारा उत्तर पुस्तिका की जांच के बाद चारों छात्रों को शून्य नंबर दिए गए।जय श्री राम कैसे लिख आएगा?
other queries-
11 thoughts on “कॉपी में जय श्री राम लिखने पर दिए 56% अंक का मामला : जौनपुर”