दोस्तों इस दुनिया में कई आए और मरकर चले गए, लेकिन जिंदगी को कुछ हद तक ही समझ पाए ,कुछ अभी भी समझ रहे हैं कुछ समझने के बाद भूल जाते हैं फिर ठोकर लगने के बाद फिर समझ आता है तो यह सिलसिला चलता रहता है दरअसल इसी का नाम जिंदगी है और सीखते रहना ही मनुष्य की पहचान है। हम आपके लिए लाए हैं एक Life Quotes जो आपके जीवन में मार्गदर्शन का काम करेगा ,पथ प्रदर्शन करेगा जीवन को सही रास्ते पर ले जाने में मदद करेगा, और सही निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाएगा। तो आज का कोटेशन आपके लिए है …
“अपने प्रति ईमानदार रहना मनुष्य का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। “
In english…
“It is greatest duty to be honest yourself.”
आज का यह कोटेशन आपको यह सिखाता है कि आप ईमानदारी का परिचय हमेशा दूसरों के साथ देते आए हैं और खुद की आपने कोई अहमियत ना समझते हुए ,हमेशा इसे नजरअंदाज करके आगे बढ़ते रहे हैं ।
दोस्तों आपने सुना होगा कि चोर की दाढ़ी में तिनका जैसे चोर चोरी करने के बाद कुछ ना कुछ सबूत छोड़ जाता है जिसकी वजह से वह आखरी में पकड़ा जाता है इसी प्रकार आप कितना भी बेईमानी कर लें या कितना भी झूठ बोल लें आप अपने आप से कभी झूठ नहीं बोल सकते आपके मन में वह बात रही जाती है जिसकी वजह से आप उसको अलग तरीके से डायवर्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन मन को तसल्ली नहीं होती क्योंकि मन को आप कुछ और समझा रहे होते हैं और रियल लाइफ में कुछ और कर रहे होते हैं इन दोनों कामों में जब तक तारतम्यता नहीं आती तब तक आपके कामों में वह बात नहीं बनती , जिससे आप अपनी पूर्णता या पूरा परफॉर्मेंस देने की बात समझते हो, इसलिए दिमाग और मन को एक रास्ते पर लेकर चलिए तभी किसी कार्य को सही दिशा में ,सही रूप में और सही परिणाम तक पहुंचा जा सकता है तो दोस्तों आज के लिए इतना ही धन्यवाद मिलते हैं एक बड़े से ब्रेक के बाद 😊।