दोस्तों अगर आप रोज मर्रा की जिंदगी से अलग हटकर कुछ कार्य करने का मन बनाते हैं तो प्रतिदिन के कार्यों में भी आपको कुछ ना कुछ बदलाव करना पड़ता है अपने कार्य को सफल बनाने के लिए हम कई प्रयास करते हैं और असफल होते हैं कभी-कभी तो हम अत्यधिक प्रयास करने के बाद भी असफल रह जाते हैं और कभी-कभी तो हम हर तरीके से प्रयास करने और रातदिन एक कर देने के बावजूद भी असफल रह जाते हैं ।
क्या आपको पता है कि हम असफल क्यों हो जाते हैं? क्योंकि असफलता भी हमारे जीवन का ही अंग होती है आप ही उसको अलग नजरिए से देखते हैं आप उसको हर कार्य का अंतिम परिणाम मानते हैं और समझते हैं इसके बाद सब कुछ खत्म और फिर आप उस कार्य को छोड़कर चले जाते हैं या अपनी हार मान लेते हैं जबकि ऐसा नहीं है जैसे हम गिरते हैं , संभलते हैं और आगे बढ़ते हैं ,पीछे हटते हैं ,उन्नति करते हैं, अवनति करते हैं, वैसे ही असफल भी होते हैं। असफलता सीखाने के लिए आती है, ताकि आगे के प्रयासों को सुधारा जा सके, उनमें निखार लाया जा सके ताकि सफलता के करीब पहुंचा जा सके कभी-कभी तो हमें लगता है हर तरीके से प्रयास करके देख लिया लेकिन कोई ना कोई तरीका छूट जाता है और कभी-कभी लगता है की सफलता मिलने में बहुत देर लग रही तो हम कार्यों को जल्दबाजी मे करते हैं इसलिए असफल रह जाते हैं। असफलता जीवन की खूबसूरती है आज का कोटेशन भी इसी से सम्बन्धित है …….
“असफलता जीवन की खूबसूरती है अगर आपने 1000 बार प्रयास किया है और असफल रहे हैं तो एक बार फिर प्रयास करें बेशक कुछ नया जरूर सीखने को मिलेगा”
In english….
“Failure is the beauty of Life. If you have tried 1000 times and failed then try once again ,you will definitely learn something new.”
निसंदेह असफलता जीवन का सौंदर्य है जिस प्रकार सितारों को चमकने के लिए अंधेरे की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार से मनुष्य को सफलता की चमक पाने के लिए के लिए असफलता के अंधेरे से गुजरने की जरूरत पड़ती है जिस प्रकार पानी नाव की समस्या नहीं होता और जबकि पानी के बिना नाव का खुद का अस्तित्व ही नहीं है, नाव बेकार हो जाएगी बिना पानी के। उसी प्रकार असफलता के बिना मनुष्य जीवन का अस्तित्व नहीं है असफलता पाकर ही वह इतना सीख पाया है इतने बड़े-बड़े आविष्कार कर पाया है आज की जिंदगी बनाने के लिए उसे कल में कई बार असफल होना पड़ा है इसीलिए असफलता से मुंह मोड़ना संभव नहीं है ।
असफलता पाए बिना सफल होना भी नामुमकिन है अगर बिना असफलता के सफल हो गए तो समझो वह सफलता कुछ दिनों की है ,वह सफलता टिकाऊ नहीं है, टिकाऊ सफलता समय मांगती है और असफल होते-होते एक दिन लगातार चमकने वाली सफलता प्राप्त की जा सकती है इसीलिए अगर किसी चीज के लिए 1000 बार प्रयास किया है और असफल हो गए तो एक बार और प्रयास करो क्योंकि असफलताएं जीवन का सौंदर्य हैं ,असफलता को अंतिम समझ लेना मूर्खता है ।असफलता यह नहीं बताती कि आप हार चुके हैं असफलता यह बताती हैं कि अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है असफलता यह सिद्ध करती है कि आपने सफलता के लिए पूरे मन से प्रयास नहीं किया ।
इसलिए असफलता एक मूल्यांकन करने का तरीका है जो हमें सफलता की पहुंच और परखने के लिए एक तरीका..
…प्रदान करता है उम्मीद करता हूं दोस्तों आप असफलता के विषय में गहरी समझ ले पाए होंगे किसी प्रकार का कोई सुझाव हो या कोई कमेंट हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, आपका स्वागत है आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद मिलते हैं एक बड़े से ब्रेक के बाद😊