जब दो बहनों के बीच में एक भाई हो तो वह और लाडला बनकर रहता है उन दोनों बहनों का प्यार उसको समय-समय पर मिलता रहता है और जब एक भाई का दूसरा भाई , एक परिवार में होता है तो उन दोनों की जोड़ी राम लखन की जोड़ी की तरह दिखती है । वह एक दूसरे की हेल्प करते हैं , गिरने पर उठने में मदद करते हैं , रोने पर हंसने में मदद करते हैं , खाना खाने पर खिलाने में मदद करते हैं , स्कूल का होमवर्क मिला हो तो उसे पूरा करने में मदद करते हैंआदि । आप अपने National Brothers Day को सेलिब्रेट अपने ढंग से कर सकते हैं जैसे आप अचानक से अपने भाई को कॉल करके उनके साथ बचपन की यादों को तरो ताजा कर सकते हैं ।
और पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा : चंद्रमा की पूजा ऐसे की तो पूरे साल बनेगे सभी काम, जानें
भाई दिवस मनाने के गजब तरीके –
- आप अपने भाई के साथ किसी सिनेमा घर की टिकट बुक करा कर एक बेहतरीन मूवी देख सकते हैं जो ट्रेडिंग में हो या जो रिश्तो को मजबूत बनाती हो या जो फैमिली मूवी ऐसे टॉपिक पर हो जो परिवारों के बीच में रिलेशनशिप बिल्डिंग पर बेस्ड हो ।
- आप अपने भाई के लिए एक छोटा सा खूबसूरत केक बना सकते हैं और उस केक पर अपने भाई का नाम या कुछ ऐसा टैग लिख सकते हैं जो आपके भाई को पसंद आए हैं उस केक को अपने और भाई के बीच में काट सकते हैं सेलिब्रेट कर सकते हैं या एक साथ कई भाई हो तो उनके बीच में आप सेलिब्रेट कर सकते हैं।
- अभी गर्मियों के दिन चल रहे हैं तो आप अपने भाई के साथ वाटर पार्क पहले जा सकते हैं या किसी चिड़ियाघर टहलने के लिए जा सकते हैं , उसी यात्रा के दौरान अपने भाई से खूबसूरत लम्हें उनके साथ जी सकते हैं अपनी दोस्ती और प्रेम भरी बातें उनसे कर सकते हैं भाई दिवस के लिए समर्पित होकर उनके लिए कुछ खास कर सकते हैं।
- भाई दिवस पर एक वाइट पेज के ऊपर एक बेहतरीन रिश्तों की महक देने वाली खूबसूरत नजारों के साथ एक चित्र बना सकते हैं एक पिक्चर आप क्रिएट कर सकते हैं पेंसिल या पेन या स्केच कलर, वाटर कलर के थ्रू ताकि आपके भाई को अच्छा लगे देखकर उसका दिल खुश हो जाए, अपने भाई के प्रति या बहन केप्रति।
- आप अपने भाई के लिए कोई चार लाइन की बेहतरीन कविता लिख सकते हैं जो उसके व्यवहार को दर्शाता हो जो उसके जीवन से संबंधित हो जो उनकी प्रेरणा सहयोग मार्गदर्शन आदि को लेकर हो सकता है इसको सुनने के बाद भाई क्लैपिंग करने पर मजबूर हो जाएगा अपना स्नेह देने पर मजबूर हो जाएगा ।
- भाई के लिए एक प्रेम भरा पत्र लिख सकते हैं जिसको पढ़ने के बाद जिसकी पंक्तियों की गहराइयों में उतरकर उन्हे आपकी याद आ जाए उसे लगे कि उसने जिंदगी में किसी की इतनी मदद की है कोई उसको इतना सम्मान देता है मन ही मन ,वह जीवन में उसे कितना बड़ा स्थान देता है इन सब चीजों को अगर किसी पत्र के पढ़ने के बाद भावनाएं किसी भाई के मन में प्रकट होती हैं तो जाहिर सी बात है वह दिन उस भाई के लिए एक बेहतरीन दिन होगा।
और पढ़ें- Rajiv Gandhi को भारत के कंप्यूटर क्रांति का जनक क्यों कहा जाता है।, Rajiv Gandhi Death
- भाई के साथ आप कोई इडोर या आउटडोर गेम खेल सकते हैं ,लूडो खेल सकते हैं ,कैरम खेल सकते हैं या ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं ,बाहर जाकर बैडमिंटन, क्रिकेट ,फुटबॉल आदि खेल सकते हैं और कुछ बेहतरीन पल साथ में बिता सकते हैं ताकि उन्हें अच्छा लगे।
- अगर आपको कोई पॉकेट मनी मिलती है या आप कहीं से भी रूपयों का कलेक्शन करते हैं तो अपने भाई के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट लेने की कोशिश करिए जो एवरग्रीन हो उसके लिए जिंदगी में हमेशा काम आने वाला हो और यूजफुल चीज जिसके लिए वो आपके हो आभारी रह सके ,ऐसा कुछ जिस गिफ्ट देखते ही आपके उनका प्रति स्नेह का भाव जागृत हो जाए।
9. अपने गांव में पड़ोसियों और गांव वासियों के लिए अगर आप इस त्यौहार को मनाना चाहते हैं तो आपको सार्वजनिक स्तर पर कोई कार्यक्रम रखना चाहिए जिसमें आप स्पीच देकर या कुछ लोगों का कोई कार्य क्रियाकलाप करवा कर सहयोग के साथ , समर्पण से और उसी कार्य को इस समय एक एक्टिविटी के थ्रू परफॉर्मेंस दिया जा सके तो हम यह बाद में इस चीज को स्पीच के फॉर्म में लोगों के दिलों पर एक बहुत मीठी छाप छोड़ सकते हैं कि राष्ट्रीय भाई दिवस क्यों मनाया जाता है इस दिन का महत्व क्या है और हमें क्यों साथ में मिलकर रहना चाहिए।
- आप अपने भाई के लिए उनका मन पसंदीदा कोई डिश बना सकते हैं कोई खाने की ऐसी चीज जो आपके भाई को बहुत पसंद हो और जिस डिश को खाते ही आपके भाई उंगलियां चाटते हुए भी नहीं थकते हो को बनाकर उनके साथ सेलिब्रेट करके आप इस त्यौहार को बेहतर निभा सकते हैं।
इन कुछ खास तरीकों से आप National Brothers Day मन सकते हो ।
बहनो के लिए भाई का महत्व –
बहनों के लिए अगर उनसे बड़ा भाई है तो वह एक अभिभावक की तरह काम करता है ,वह एक संरक्षक की तरह काम करता है ,वहां एक मार्गदर्शक की तरह काम करता है, एक अध्यापक की तरह कार्य करता है और अगर छोटा भाई है तो वह सपोर्ट की तरह काम करता है, वह एक समर्थन में रहता है, साथ में रहता है ,साथी की भांति ज्यादा रहता है या मित्रवत व्यवहार ज्यादा होता है । भाई बहनों के लिए भाई इतना महत्वपूर्ण है कि जब रक्षाबंधन का त्यौहार आता है तो बहनों के लिए भाई बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता होता है । उस दिन अगर किसी बहन का भाई नहीं है तो उसकी आंखों में आंसू आना स्वाभाविक है उसके लिए वह दिन खुशी से गुजरना मुश्किल हो जाता है और किसी भाई के पास अगर बहन नहीं है उसके लिए भी बहुत ही निराशा का दिन, उसे लगता है, उसे अच्छा महसूस नहीं होता । सब भाई बहन एक दूसरे से मिलकर उसी त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं ।
भाई शब्द की उत्पत्ति –
भाई शब्द की उत्तपत्ति मूलत: प्रोटो- इंडो – यूरोपीय मूल शब्द भ्राटर से आया है। एक अप्रैल के महीने में भाई-बहन दिवस भी मनाया जाता हैसभीपाठकों को हम बता दें कि आपको उसे दिवस से भ्रमित नहीं होना है वह राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस अलग है और यह 24 में को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय भाई दिवस अलग हैइसका अपना इतिहास है इसकी अपनेतौर तरीके और मनाने का तरीका है और उसका इतिहास अलग हैऔर उसकी बातें अलग है ।
और पढ़ें- जाने, क्यों आज भी नही मिल पाई जानलेवा एड्स की वैक्सीन :18 मई
इतिहास क्या है इस दिन का –
इस दिन को मनाने की शुरुआत अल्बामा केसी डेनियल ने की थी इन्होंने सबसे पहले अपने भाइयों के साथ ,उनके सम्मान में इस दिन को जश्न के रूप में मनाया था इसे अमेरिका मेंज्यादा महत्व के साथ मनाया जाता है । इसके बाद अन्य देशों ने भी इस दिन के महत्व को समझा गया और उसे स्वीकार कर लिया गया । लगभग इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2005 से हुई हालांकि इस दिन की उत्पत्ति के संबंध में अत्यधिक जानकारी नहीं मिलती है।
एक भाई का जीवन मे महत्व –
भाई वह रक्षा कवच है जो दुश्मन के सामने दीवार बनकर खड़ा हो जाता है, भाई वह दोस्त है जो मौसमी दोस्तों की तरह नहीं होता ,हर वक्त दोस्ती निभाने में अग्रणी भूमिका निभाता है ,पिता के न होने पर भाई एक पिता समान अपने छोटे भाई बहनों की देखभाल करता है। एक बड़ा भाई छोटे भाई बहनों के लिए वह आशा की किरण है जो कहीं से भी उनकी जरूरत की चीज लाकर देता है ,एक बड़ा भाई वह है जो छोटे को गिरते हुए संभालता है ,एक बड़ा भाई वह है जो छोटे भाई बहनों को समस्याओं से निकालकरअच्छी खुशी देता है, एक बड़ा भाई वह है जो निराश हो जाने के दिनों में प्रेरणा बनकर सामने आता है। एक बड़ा भाई वह है जो एग्जाम की तैयारी करने में पूरी मदद करता है एक बड़ा भाई वह है जो आपके खातिर दूसरों से लड़ जाता है। एक बड़ा भाई जो है कि आपकी बीमारी में आपके किसी प्रकार के इलाज में सबसे आगे रहता है और सबसे आगे रहकर पूरी मदद करता है। एक बड़ा भाई वह है जो अपने छोटे भाई बहनों को अपने आप से आगे उन्नति करते हुए देखना चाहता है। एक बड़ा भाई वह है जो छोटे भाई बहनों के लिए एक हीरो का काम करता है। एक बड़ा भाई अपने आप को एक ऐसा उदाहरण के तौर पर बनाता है ताकि छोटे भाई बहन उसका अनुसरण करें और जीवन में आगे बढ़ें एक बड़ा भाई वह शिक्षक है जो छोटे भाई बहनों को समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देकर उन्हें सही रास्ता दिखाने का काम करता है।
और पढ़ें- 12 May Special Day, जाने डॉक्टरों और नर्सों के लिए क्यों है ये खास दिन ?
भाईचारा होना बहुत है जरूरी-
गांव के लोगों के बीच में, भाई का रिश्ता गांव वालों से नहीं हो फिर भी गांव वासियों के बीच में भाईचारा अवश्य होना चाहिए। भाईचारा लोगों को एकता में रखने का काम करता है, संगठन में रहने का काम करता है। उनकी समय पर मदद करने में काम करता है, एक साथ मिलकर चलने में काम करता है, समस्या को निवारण में सामंजस्य बनाकर चलने में काम करता है, गांव की उन्नति के साथ उनका सहयोग होता है और संगठन में काम करने पर दुनिया की कोई भी मुश्किल उनके आगे टिक नहीं पाती । रिश्ता खून का होना जरूरी नहीं है भाईचारा /ब्रदरहुड होना जरूरी है जो हमें आगे ले जाता है। कई उदाहरण ऐसे हैं जो हमें मार्गदर्शन देने का काम करते हैं जैसे राइट बंधु का नाम आपने सुना होगा जिन्होंने पहले हेलीकॉप्टर को बनाने का नमूना प्रस्तुत किया जिनकी वजह से लोग जान पाए की कोई एक ऐसा यंत्र भी हो सकता है जिसमें बैठकर लोग हवा में बातें कर सकते हैं या हवा में उड़ सकते हैं उसी सपने को सच करने का काम राइट बंधु लोगों ने किया। इस प्रकार आप समझ सकते है की National Brothers Day कितना महत्वपूर्ण दिन है हम सब के लिए ।
और पढ़ें- स्कूल मे अब से टीचर मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, आदेश जारी
Other Queries-
national brothers day date
when is national brothers day in 2024
national brothers day date 2024
national brothers day in india
national brothers day quotes
happy national brothers day
Very nice 👌👌