उत्तर प्रदेश के यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची निगम online trolling से परेशान हैं और trollers ने असभ्यता का परिचय दिया है और जिससे प्राची निगम निराशा है और कई हस्तियां उनके बचाव में भी उतर आई है।
Online Trolling: Up Board की topper है प्राची निगम –
उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली छात्रा प्राचीन निगम ने मैट्रिक में यानी यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद 98.5 के साथ बोर्ड एग्जाम में टॉप रैंक हासिल की है उनकी इस कामयाबी को लेकर उनके घर वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने प्राची निगम को काफी ट्रोल कर दिया है प्राची के फेशियल एक्सप्रेशन और उनके चेहरे को लेकर लोगों ने कई सारी भद्दी बातें कही हैं शक्ल सूरत को निशाना बनाने वाली ऑनलाइन ट्रोलिंग की लहर ने उनकी कामयाबी को दबा दिया प्राचीन निगम के चेहरे पर बाल होने की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भद्दी टिप्पणियां और भद्दे भद्दे कमेंट देखने को मिल रहे हैं।
कुछ ट्रोल्स ने तो रूढ़ीवादी सोच को भी जाहिर किया और कमेंट सेक्शन में कई सारे भद्दे कमेंट किए इसी के साथ-साथ काफी लोग प्राची के सपोर्ट में भी उतरते नजर आए और ट्रोलर्स की क्लास लगाने लगे ।
Online Trolling: प्राची निगम से सीखना चाहिए –
सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीतापुर की छात्रा प्राचीन निगम ने 600 में से 591 अंकों के साथ यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉपर बनूंगी मैंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया लेकिन टॉपर बनने की उम्मीद नहीं की थी मुझे अपनी कड़ी मेहनत पर काफी गर्व है प्राची ने कहा कि वह इंजीनियर बनने की इच्छा रखती हैं और आईआईटी जेई प्रवेश परीक्षा पास करने की तैयारी भी कर रही हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय लगातार प्रयास को को दिया है और रेगुलर कक्षा में अटेंडेंस के महत्व पर जोर दिया है।
Online Trolling की क्रिया प्रतिक्रिया –
ऐसे में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है एक यूजर ने लिखा छोटा भीम भी ज्यादा खूबसूरत है ,इनसे और यूजर ने लिखा यही लड़की जब आईएएस या आईपीएस बनेगी तब ये उनको ट्रोल करेगी गुड लक गर्ल व गरज ने लिखा कांग्रेचुलेशन प्राची भैया व गरज ने लिखा कांग्रेचुलेशन भाई व गज ने लिखा इसका वाला बोल सकता है मेरी वाली अलग है ,वहीं कौज ने लिखा अब तो मन्नत पूरी हो गई अब तो शेविंग करा ही लो, भाई मा ने लिखा तुम ही हो माता तुम ही पिता हो ,मा गज ने लिखा ट्रोल मत करो भाई जस्ट इमेजिन द स्ट्रेस शी माइट बी गोइंग थ्रू इवन आफ्टर टॉपिंग द एग्जाम ।
ट्रोल गैंग कई बार हदें पार कर देते हैं इस कदर अमानवीय हो जाते हैं यह लोग कि सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि आखिर समाज किस ओर जा रहा है शनिवार को भी इन ट्रोलर्स ने जो हरकत की है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है और जिस किसी को भी ट्रोल्स की इस हरकत का पता चला वह हैरान रह गया शॉक्ड रह गया दरअसल ट्रोल गैंग ने एक होनहार छात्रा को अपने निशाने पर ले लिया है।
यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट शनिवार 20 अप्रैल को आया जिसमें प्राचीन निगम ने उत्तर प्रदेश में टॉप किया है रिजल्ट के साथ मीडिया और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें जारी की गई उसमें प्राची के चेहरे पर कुछ बाल नजर आ रहे हैं प्राची के चेहरे पर दिख रहे बालों को लेकर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल गैंग ने उसे निशाने पर ले लिया इन लोगों ने प्राची की योग्यता उपलब्धि को नजरअंदाज कर दिया प्राची ने किस तरह से इतना बड़ा अचीवमेंट हासिल किया इस पर ट्रोल गैंग ने बात करना तक मुनासिब नहीं समझा और उसके चेहरे पर आए वालों को लेकर मजाक उड़ाने लगे ट्रोल गैंग ने सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के कमेंट किए हैं वह किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किए जा सकते कई यूजर्स जो कि अलग-अलग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि असली फोटो डाली है या फिर एडिट कर दी है मीडिया वालों मे कुछ लिख रहे हैं कि मुछे क्यों बना दी हैं ट्रोल गैंग की ओर से किए जा रहे इस तरह के कमेंट ये बता रहे हैं कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है और किस दशा को प्राप्त कर रहा है है ।
टॉप करके प्राची ने दिया ट्रॉलर्स को करारा जबाब-
सूत्रों से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि हार्मोनल डिसऑर्डर्स की वजह से प्राची का चेहरा है वह कुछ इस तरह का नजर आता है लेकिन ट्रोलर्स जिस तरह की बातें प्राची के बारे में कर रहे हैं प्राची ने उनका मुंह बंद कर दिया है यूपी बोर्ड में टॉप आने पर प्राची के जो समर्थक हैं वो भी लगातार यही कह रहे हैं कि इन ट्रोलर्स को ये करारा जवाब है और अब आगे आने वाले दिनों में जब प्राची बड़ी होकर किसी उच्च पद पर पहुंचेगी तो यही ट्रोलर्स उनके अंडर में काम करते हुए नजर आएंगे आपको बता दें प्राची निगम ने 98.5 फीस नंबर हासिल किए हैं प्राची के पिता ठेकेदार हैं प्राची का कहना है कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग कर इंजीनियर बनना चाहती है शनिवार को भी इन ट्रोलर्स ने जो हरकत की है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है और जिस किसी को भी ट्रोल्स की इस हरकत का पता चला वह हैरान रह गया शॉक्ड रह गया ।
1 thought on “जाने कैसे टॉपर प्राची निगम हुई online trolling का शिकार”