UGC NET 2024 : Exam 16 जून को रद्द

UGC NET 2024  के अध्यक्ष जगदीश कुमार जी ने बताया है ट्वीट करके की नेट एग्जाम अब 16 जून की बजाय 18 जून को प्रस्तावित कर दिया गया।

योग्यता का मापदंड-

आवेदन के लिए योग्यता का निर्धारण इस एग्जाम में वह स्टूडेंट बैठ सकते हैं/ उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा जो स्नातक डिग्री कर चुके हैं जो की 4 वर्षीय प्रोग्राम होता है या जिसमें आठ सेमेस्टर होते हैं और स्टूडेंट अपने अंतिम सेमेस्टर में या अंतिम वर्ष में होना चाहिए और एक और इसका क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है कि 75% मार्क्स उसके ग्रेजुएशन में होना अनिवार्य है।

 

10 मई last date –

यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी 20 अप्रैल से इसके फॉर्म भरे जाने शुरू हो चुके हैं इस परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 में रखी गई है और 11 में तक आप आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं जूनियर रिसर्च फैलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इसकी पात्रता को हासिल कर सकते हैं हासिल कर सकते हैं।

अब 18 जून को UGC NET EXAM-

इससे पहले यूपीएससी प्रीलिम्स और यूजीसी नेट दोनों के एग्जाम 16 जून को होने थे जिस पर दोनों ऑल इंडिया एग्जाम टकरा रहे थे इसकी वजह से एम जगदीश कुमार इन्होंने ट्वीट किया है और जिस बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और यूजीसी के जो काफी जो फीडबैक मिला है उसके आधार पर यह तय किया गया है कि 16 जून को जो होने वाली न्यूज़ से नेट परीक्षा थी वह अब 18 जून को 2024 के लिए प्रस्तावित कर दिए यूपीएससी प्रीलिम्स ने पहले ही 16 जून को परीक्षा कराने के लिए डेट जारी कर दी थी यूजीसी नेट ने ध्यान न देते हुए उसी दिन 16 जून 19 यूजीसी नेट करने की घोषणा कर दी इसके कारण ऑल इंडिया एग्जाम दोनों एक ही डेट में हो रहे थे जिसके कारण इस एग्जाम की डेट को बदलकर 18 जून कर दिया गया

इसकी जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस तारीख को तारीख का ऐलान कर दिया।

और पढ़ें … Padam Prize 2024 : मिथुन चक्रवर्ती समेत कुल 132 लोग सम्मानित

दोनों exam दे सकेंगे-

कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं की तैयारी करते हैं यूजीसी नेट की भी और यूपीएससी प्रीलिम्स की भी तो अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो दोनों एग्जाम में एग्जाम आराम से दे पाए इसलिए और दोनों ऑल इंडिया एग्जाम की डेट एक साथ कभी नहीं की जाती है तो इस चीज को ध्यान में रखते हुए यूजीसी नेट ने अपनी तारीख जो है 16 जून से बदलकर 18 जून कर दी है जबकि पहले यूपीएससी प्रीलिम्स की डेट के साथ यह इसके एग्जाम की डेट भी टकरा रही थी।

exam clash
नियमों मे बदलाव –

लगातार यूजीसी नेट के एग्जाम में कई बार बदलाव हो चुके हैं इनके नियमों में परिवर्तन होता रहता है और यह परीक्षा पूरे साल में दो बार आयोजित की जाती है 1 जून महीने में और 1 दिसंबर महीने में अब बदलाव में बात करें तो अभी एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया की 4 वर्षीय जो स्नातक परीक्षा है/ स्नातक डिग्री होती हैं उनको भी इसमें अनुमति होगी वह भी आवेदन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट करने के लिए जिससे इस बात में कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने किस विषय से ग्रेजुएशन किया है और एचडी में एडमिशन ले सकते हैं , यूजीसी नेट कर सकते हैं नेट जेआरएफ और इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव इस पर एग्जाम डेट पर बहुत इफेक्ट डाल रहे हैं यूपीएससी प्रीलिम्स 26 में को होने जा रहा था लेकिन इस एग्जाम को आगे बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया।

और पढ़ें…अभी देखें UPSC का जारी हुआ कैलेंडर 2025

OMR मोड मे exam –

यूजीसी नेट की जो परीक्षा है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा पूरे देश भर में अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाती है और इस परीक्षा का आयोजन OMR मोड पर करवाया जाएगा,  यह एक दिन का एग्जाम होता है इसके लिए संबंधित गाइडलाइन यूजीसी नेट द्वारा जारी की जाएगी और ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा इसके लिए सभी स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लगातार चेक करते रहें।

कई स्टूडेंट्स से फीडबैक लिया गया-

कई स्टूडेंट से फीडबैक लेने के बाद कई छात्रों के द्वारा नाराजगी जताने के बाद यह तय किया गया कि इस परीक्षा की डेट को एक्सटेंड कर दिया जाएगा क्योंकि 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स और यूजीसी नेट दोनों परीक्षा एक साथ एक दिन में कर पाना संभव नहीं है और जो छात्र दोनों परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनके लिए एक परीक्षा छोड़ना बहुत ही संकट का समय होगा इसलिए उन्होंने जब दोनों परीक्षाओं की तैयारी की है तो वह एक-एक दिन की डेट जो है एक्सीडेंट होने पर उनको बहुत बड़ा फायदा होगा इसलिए छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 18 जून की डेट यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कर दी गई है।

और पढ़ें –अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी : नईमा खातून बनी पहली महिला VC

Leave a Comment

Exit mobile version