UP में बदल गए स्कूलों के Time: क्लास 1st से 12th तक

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी प्रकार के विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 तक का कर दिया है।

UP में बदल गए स्कूलों के Time: क्लास 1st से 12th तक 

उत्तर प्रदेश में चाहे कोई भी विद्यालय हो मान्यता प्राप्त या परिषदीय कक्षा 1 से लेकर आठ तक के सभी कक्षाओं का समय बदल दिया गया ,जो बदलाव देखने को मिल रहा है वह इसके समय में परिवर्तन इस प्रकार से है कि 7:30 बजे सुबह से लेकर दोपहर के 1:00 तक अब स्कूल चलेंगे शिक्षा विभाग के सचिव यतेंद्र कुमार जी ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इसका पालन बिल्कुल ही विशेष तौर पर किया जाना चाहिए और प्रायोरिटी यानी प्राथमिकता के तौर पर किया जाना चाहिए।

credit goes to News18Hindi

पहले का समय –

पहले का समय सुबह 8:00 से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक का था अब विद्या जिसके बाद अभिभावक और शिक्षक गढ़ और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए और भीषण गर्मी का प्रकोप देखते हुए उनके इस समय में बदलाव किया जा रहा है और बच्चों को इससे काफी राहत मिलेगी और उन्हें अच्छी पढ़ाई कर पाने का अवसर मिलेगा।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार जी ने जितने भी विद्यालय चाहे मान्यता प्राप्त हो या परिषद परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े सभी विद्यालयों का समय परिवर्तन करते हुए बताया है कि अब विद्यालय सुबह 7:00 से लेकर दोपहर के 1:00 तक ही चलाए जाएंगे उनमें किसी प्रकार की मनमानी नहीं की जाएगी ।

लखनऊ में भी बदला स्‍कूल टाइम-

गर्मी का प्रकोप इतना बढ़ गया है गर्मी के तेवर इतनी बढ़ गए हैं कि अप्रैल में में भीषण गर्मी लगने लगी है अब टेंपरेचर बढ़ता जा रहा है डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगा पानी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और समस्याओं का सामना न करना पड़े किसी विद्यार्थी को और बीमारियों से जूझना ना पड़े इसलिए स्वस्थ रहकर पढ़ाई हो सके इसलिए समय में परिवर्तन करना बहुत जरूरी था

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार जी ने 25 अप्रैल से आदेश जारी कर दिया है कि 12वीं क्लास तक के सभी विद्यालय 7:30 बजे से लेकर 1:00 तक दोपहर के 1:00 तक ही संचालित होंगे  जब तक कोई नया आदेश नहीं दिया जाता है समय परिवर्तन में तब तक यही नियम लागू रहेगा।

समय परिवर्तन का नियम मौसम विभाग से खबर आने के बाद बनाना और जरूरी था मौसम विभाग ने एल का येलो अलर्ट जारी कर दिया है यूपी के कई जिलों में जिसको ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है और सभी विद्यालयों का समय बदल दिया गया है ।

other queries- 

up में कितने जिले हैं

up में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है

up में ब्राह्मण कितने प्रतिशत है

up में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री कौन बना

1 thought on “UP में बदल गए स्कूलों के Time: क्लास 1st से 12th तक”

Leave a Comment

Exit mobile version