स्क्रूटनी फार्म 2024 भरें पूरी जानकारी : upboard result 2024

upboard result 2024: 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं अगर कोई अपने टेस्ट पेपर की समीक्षा करवाना चाहता है तो 14 में तक स्क्रुटनी के फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

स्क्रूटनी फार्म 2024 भरें पूरी जानकारी –

upboard result 2024: में सचिन दिव्याकांत शुक्ला जी ने घोषणा की है कि जो छात्र अपने परीक्षा के अंकों से खुश नहीं है वह प्रति विषय ₹500 शुल्क के आधार पर स्क्रुटनी का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न पत्र की दर से यह राशि निर्धारित की गई है अगर आप इस स्कूटी के फॉर्म की जानकारी अधिक चाहते हैं तो upmsp.edu.in पर जाकर आप अधिक जानकारी ले सकते हैं ।

credit goes to Amerujala

स्क्रूटनी के फॉर्म से जुड़े दस्तावेज –

स्क्रुटनी के फार्म से संबंधित अन्य दस्तावेज भी आपको संलग्न करने होंगे जैसे ₹500 का चलन आपको बनवाना पड़ेगा बैंक में जाकर आप चालान फॉर्म भरकर आपको यह बनवा सकते हैं उसको आपको स्कूटी के फार्म से जोड़कर ही भेजना पड़ेगा और 14 में का विशेष का ध्यान रखें 14 में इसके लिए लास्ट डेट निश्चित करी गई है उससे पहले आप अच्छे से फॉर्म भर दें

फॉर्म भरते समय ध्यान रखें की जितनी भी आप एंट्रीज भरते हैं वह सभी विश्वसनीय और करेक्ट होनी चाहिए उसमें किसी प्रकार की खामियां नहीं होनी चाहिए और आप किस विषय में अपनी स्कूटी करवाना चाहते हैं आपके ऑनलाइन मार्कशीट में कितने नंबर आए हैं इन सब बातों को विशेष रूप से शुद्ध और सटीक तरीके से आपको भरना है और इसमें किसी भी प्रकार की खामियां नहीं होनी चाहिए ।

यूपी बोर्ड ने बनाया नया रिकार्ड-

सचिन दिव्याकांत शुक्ला जी ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की अपडेट में बताया है कि जिन छात्रों ने अपना प्रार्थना पत्र भरा है और उनको किसी प्रकार की समस्या है तो उनको गरीबों सेल के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा और इस जीवन सेल का आयोजन छात्रों को प्रॉब्लम से निकलने के लिए किया जा रहा है और इस बार यूपी बोर्ड ने सीबीएसई को पीछे छोड़ दिया है 12 दिनों के कार्य अवधि में संपूर्ण कॉपी की चेकिंग करके रिजल्ट जारी करना अपने में बहुत बड़ी बात है और यह रिकॉर्ड बनाने पर यूपी बोर्ड को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई और 55 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की कॉपियों को चेक करना और 20 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित करना यह यूपी बोर्ड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Leave a Comment

Exit mobile version