विश्व दूरसंचार दिवस 2024 : कोरोना ने सिखाया Online Education है कितना जरूरी

पूरे विश्व मे हर साल दूरसंचार दिवस मनाया जाता है, जिसे यानी  विश्व दूरसंचार दिवस 2024 को मई महीने की 17 तारीख को माने जाता है ,आगे इस विषय पर  विस्तार से चर्चा  की गई है, अगेर आप एक जागरूक व्यक्ति है 5 मिनट समय निकाल कर जरूर पढ़ना चाहिए ।

 17 मई 2024- विश्व दूरसंचार दिवस

इसके लिए हम कोई डिजिटल स्किल सीख सकते हैं और जिन लोगों को इसका ज्ञान नहीं है उनको हम इस क्षेत्र में जागरूक बना सकते हैं । उनको डिजिटल पेमेंट, डिजिटल सुविधाओं से जोड़ सकते हैं ,नए कौशल सीख कर लोगों को सिखा सकते हैं या सीखने का उन्हें प्लेटफार्म उपलब्ध करवा सकते हैं। इस प्रकार हम डिजिटल नवाचार को अपने देश में और अपने स्तर पर बढ़ा सकते हैं। 

  • देश मेंडिजिटल चीजों कोया डिजिटल नवाचार को बढ़ावा दें-

आज भारत डिजिटल इंडिया अभियान के तहत कई चीजों में आगे बढ़ रहा है कई चीजों का समाधान लेकर आया है जैसे अगर कृषि की बात करें तो कृषि में एक किसान की फसल पर कई तरीके से प्रभाव पड़ता है उसे प्रभाव को डिजिटल उपकरण का प्रयोग करके बहुत ही काम किया जा सकता है उसे प्रभाव को काम करने के लिए डिजिटल उपकरणों को सिखना आवश्यक है किसानो  के बीच उसके ट्रेनिंग प्रोग्राम  कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। 

                                                                                            विश्व दूरसंचार दिवस 2024

Online Education –

शिक्षा के क्षेत्र में ऑनलाइन शिक्षा के जो प्लेटफार्म हैं उनको बढ़ावा मिल रहा है जिससे  एजुकेशन को हर व्यक्ति तक, हर बच्चे की पहुँच तक सुलभ बनाया जा सके और जो गांव के दूरदराज के क्षेत्र हैं जहां पर अच्छी क्वालिटी एजुकेशन नहीं पहुंच सकती है वहां पर ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से पहुंचाई जा सकती है जिनको पैसों की दिक्कत है वह मात्र मोबाइल फोन के रिचार्ज के पैसों से ही अच्छी क्वालिटी वाली एजुकेशन या  चाहे स्किल को सीखना हो या एकेडमिक नॉलेज लेनी हो या कंपटीशन नॉलेज लेनी हो या किसी भी विशेष क्षेत्र की नॉलेज लेनी हो वह आसानी से घर बैठे ले सकते हैं। 

सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार- विश्व दूरसंचार दिवस 2024 की थीम 

17 मई को हर साल दूरसंचार दिवस और सूचना समाज दिवस को विश्व स्तर पर मनाया जाता है , साल 2024 के वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन एंड इनफॉरमेशन सोसाइटी की थीम “सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार” रहने वाली है। इसी दिन दूरसंचार संघ दिवस भी मनाया जाता है । आईटीयू की स्थापना 1865 में की गई थी। इस बार 2024 में  विश्व  दूरसंचार दिवस दिन शुक्रवार 17 मई को मनाया जाएगा। 17 मई का दिन दो महत्वपूर्ण घटनाओं की याद दिलाता है।  नंबर एक विश्व दूरसंचार और सूचना समिति दिवस इन दोनों को एक ही में सम्मिलित करने का एग्रीमेंट होने का दिन हैं ये और नंबर दो इस दिनअंतर्राष्ट्रीय दूर संचार संघ की स्थापना भी हुई थी।  

कोरोना ने सिखाया online education कितना जरूरी है –

कई चीजों का डिजिटल कारण हो जाने से समाज में समावेशी डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलता है । सभी को ,सभी के लिए शिक्षा के उद्देश्य का प्राप्तीकरण संभव हो पाता है। इसके लिए हम डिजिटल साक्षरता को और प्रोत्साहित कर सकते हैं और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध होकर और जोर-शोर से काम कर सकती है ताकि चीजों में सुधार आ सके। कोरोना संकट के समय हर देश के हाथ खड़े हो गए थे। हर देश की शिक्षा प्रभावित हुई चाहे वह कितना ही अर्थव्यवस्था में सशक्त देश क्यों ना रहा हो तो इसलिए कोरोना वायरस यह हमको शिक्षा देकर गया है कि अगर एजुकेशन सेक्टर को अन्य चीजों से आप प्रभावित नहीं करना चाहते हो तो इसका डिजिटलकारण बहुत जरूरी है ऑनलाइन शिक्षा को हर घर तक पहुंचाया  जा सकता है सुलभ और सस्ता बनाया जा सकता है फिर कोरोना जैसा कोई भी महामारी या कोई बड़ा शिक्षा क्षेत्र में रुकावट नहीं बन पाएगा और कोई भौतिक स्तर पर समस्या होने पर भी ऑनलाइन स्टडी को जारी रखा जा सकेगा।  

डीजटलीकारण मे अपने स्तर पर करें सहयोग-

देश के आज भी ऐसे कई इलाके हैं जहां पर आज तक डिजिटल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई हैं चाहे इंटरनेट की कमी हो या वहां पर वाईफाई का एक्सेस लेना हो  तो नहीं मिलेगा वहां पर जनसेवा केंद्रों  की अनुपलब्धता है । वहां पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा है अभी तक उपलब्ध नहीं है ये सब चीजें  बताती हैं कि आज भी हमारे समाज में दूरसंचार और अन्य सुविधाओं की कमी है जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और हर व्यक्ति को अपने स्तर पर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए । डिजिटल कौशल को बढ़ावा देना चाहिए और डिजिटल साक्षरता को मजबूत बनाना चाहिए और साथ ही अपने गांव में डिजिटल सेवाओं की  उपलब्धता में सहयोग करना चाहिए। दूर संचार विभाग आज भी इन सभी कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है यह विश्व स्तर पर मनाया जाता है इसलिए सभी को हमारी तरफ से अर्थात Mudda News  की तरफ से विश्व दूर संचार और सूचना समिति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

other queries-
17 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Leave a Comment

Exit mobile version